चाईबासा पुलिस ने सड़कों पर खड़े वाहनों का चेकिंग अभियान शुरू किया

178

चाईबासा : जिले में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर काबू पाने के लिए चाईबासा पुलिस ने सड़कों पर खड़े वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान कई वैसे बाईक देखने को मिला कि बाईक मालिक द्वारा हेण्डल लॉक मारा और चल दिए। लेकिन बाईक चोरों नें मास्टर चाभी का प्रयोग कर बाईक ही उड़ा ले गया। मोटरसाइकिल व स्कूटी को खड़े कर हैंडल लॉक लगाकर हम सभी निश्चिंत हो जाते हैं और कईयों की बाइक क्षेत्र से चोरी हो जाती है। इस संदर्भ में आज सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के द्वारा मोटरसाइकिल चालको को जागरूक करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पोस्ट ऑफिस चौक, जुबली पार्क, बंधन बैंक के पास खड़े किये गए मोटरसाइकिलो का हेंडिल लॉक दो पुराने मोटरसाइकिल के चाभी से खोलने का प्रयास किया गया। पुराने चाभी से बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के 22 मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक आसानी से खुल गया और मोटरसाइकिल स्टार्ट भी हो गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त सभी मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है। साथ ही थाना प्रभारी द्वारा वहां खड़े व्यक्तियो को यह दिखाते हुए मोटरसाइकिल में डबल लॉक लगाने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया। चेकिंग के दौरान यह भी देखा गया कि कई मोटरसाइकिल चालक बिना मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक किये बिना ही लापरवाही पूर्ण मोटरसाइकिल लगाकर चले गए है। ऐसे मोटरसाइकिल को भी जप्त कर थाना लाया गया है। आप सभी शहरवासियों से चाईबासा पुलिस की अपील है कि अपने मोटरसाइकिल में सिर्फ हैंडल लॉक करके निश्चिंत ना रहे अलग से चैन एवम ताला (डबल लॉक) अवश्य लगाएं, ताकि किसी की भी बाइक चोरी ना हो सके।

 

ये भी पढ़ें : 2000 रुपये के नोटबंदी पर RBI गवर्नर ने दिया बड़ा बयान