चेन स्नेचरों के हौसले बुलंद, महिला DSP से की छिनतई

95

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से नहीं कतरा रहे हैं.बेखौफ अपराधियों ने रांची के अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित डीएसपी सरिता मुर्मू के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. अपराधियों ने बुधवार को इस वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में डीएसपी सरिता मुर्मू ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें : रांची: फायरिंग मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाइसेंसी हथियार भी जब्त

डीएसपी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की शाम वह अपने निजी काम से कचहरी चौक गई थीं. रात 8:15 बजे जब वह कचहरी चौक के पास पहुंचीं तो बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग गए, हालांकि जब डीएसपी ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया.इस मामले को लेकर कोतवाली थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को अहम सुराग मिले हैं, उन्होंने दावा किया है कि 48 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.रांची पुलिस लगातार चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पिछले 6 महीने के अंदर एक दर्जन से ज्यादा चेन स्नेचिंग करने वालों को जेल भेजा जा चुका है, इसके बावजूद वारदातें कम नहीं हो रही हैं.