अगले 48 घंटों में 10 जिलों में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

सरस्वती पूजा खत्म होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है

49

कोलकाता, सूत्रकार : सरस्वती पूजा खत्म होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। बंगाल से सर्दी का मिजाज उतर गया है। अगले 48 घंटों में राज्य के 10 जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है। इसको लेकर अलीपुर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कोलकाता में भी बारिश की संभावना जतायी गयी है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी तूफान उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों में है जो धीरे-धीरे उत्तर पूर्व भारत की ओर बढ़ रहा है। वहीं, उत्तर बंगाल की खाड़ी में विपरीत भंवर बन रहा है। इन दोनों के टकराव से बंगाल में बारिश के साथ मौसम बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बुधवार और गुरुवार को दक्षिण बंगाल में गरज के साथ बारिश की संभावना है। नदिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम में भारी बारिश हो सकती है।

बुधवार को पूर्व और पश्चिम बर्दमान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। गुरुवार को मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल के साथ-साथ दार्जिलिंग में भी बारिश की संभावना है। बुधवार को उत्तर बंगाल में बारिश तेज होगी। तीन जिलों में आपदा की आशंका जतायी गयी है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग समेत पहाड़ी इलाकों में भी गरज के साथ बारिश की संभावना जतायी जा रही है। जलपाईगुड़ी में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।