बंगाल में सप्तमी से बारिश की संभावना

189

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले ही अलीपुर मौसम विभाग ने अच्छी खबर की घोषणा की थी। दुर्गापूजा में षष्ठी से अष्टमी तक मौसम सुहावना रहेगा लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। दुर्गापूजा 2023 के दौरान बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना रहा है, इसके चलते पूजा के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो सकती है। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सप्तमी से दशमी तक को तटीय और आस-पास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन सकता है। मध्य बंगाल की खाड़ी में बना यह चक्रवात धीरे-धीरे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा। इसके चलते कई जिलों में बारिश के आसार दिख रहे हैं। इस दौरान बांकुड़ा, पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान में हल्की बारिश हो सकती है।