उपेन्द्र शंखवार
गोला : प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत चोकाद ग्राम चांदनी चौक में “छात्र युवा अधिकार मोर्चा की बैठक हुई।
इसमे संगठन के मुख्य लक्ष्यों-शिक्षा,रोज़गार और सम्मान के प्रचार प्रसार और स्थापना के लिए सभी सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मोर्चा के अध्यक्ष संतोष महतो और संस्थापक सदस्य मुनिनाथ महतो और हरीश प्रभाकर मुख्य रूप से उपस्थित थे। रामगढ़ ज़िला के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार महतो ने बैठक की शुरुआत करते हुए कहा की संगठन ज़िले में जनहित के मुद्दों के समाधान के लिए अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
ज़िले के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है और इसके खिलाफ लड़ने वाला एकमात्र हमारा संगठन है जो क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को सक्षम, सबल और स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयासरत है।
साथ ही चोकाद गांव में मोर्चा संगठन के पंचायत कमिटी का गठन हेतु बैठक में पंचायत के अन्तर्गत आने वाले पांच गांवों चोकाद,चकरवाली,डुंडी गाछी खाखरा और चोपादारु के लोग उपस्थित थे।
सर्वसम्मति से चोकाद निवासी मुकेश कुमार रजक को अध्यक्ष, सतीश महतो को कार्यकारी अध्यक्ष और पंचायत कोऑर्डिनेटर के रूप में अविनाश कुमार का चयन किया गया वहीं कोषाध्यक्ष के लिए राजेश कुमार रजक को चुना गया।
कार्यक्रम प्रभारी के रूप में मिथुन महतो,उपेन्द्र महतो,बीरेन्द्र महतो, परमेश्वर महतो और पंचायत प्रवक्ता- चंद्रदेव महतो, रामकुमार महतो, पंचायत उपाध्यक्ष- संदीप करमाली, देवदत्त महतो, पंचायत सचिव-रूपेश कुमार महतो, सुनील मुंडा, विक्रांत महतो,
पंचायत मीडिया प्रभारी-बीरेन्द्र महतो, उपेन्द्र महतो, कुलदीप महतो, पंचायत सोशल मीडिया प्रभारी बीरेन्द्र महतो, बरतू महतो, अजय महतो, अनिल करमाली, दुर्गेश रजक, सुपद रजक,
धीरज रजक, संरक्षक के रूप में शिवचरण महतो, निर्मल महतो, सहिराम महतो, विवेकानंद मुखर्जी, भुनेश्वर महतो, अंदु महतो, विश्वनाथ महतो, भवानी महतो और छूटन महतो का चयन किया गया।
नवनियुक्त पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत में युवाओं को जागरूक और संगठित करेंगे, समाज के लिए सकारात्मक विकास से सम्बंधित कार्य करने के साथ ही सरकारी योजनाओं और सुविधाओं को पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
बैठक में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राजेश रजक ने कहा कि चोकाद पंचायत कमिटी के नवनियुक्त पदाधिकारी पंचायत और प्रखण्ड में जनहित के कार्यों और मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करेंगे और हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे साथ ही पंचायत के सभी विकासात्मक कार्यों में तेज़ी लाएंगे।
बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार महतो,रमेश मुण्डा ,सुलेन्द्र महतो, छूटन महतो, शंकर महतो, हरीश प्रभाकर, बसंत कुमार, उत्तम कुमार, मुनिनाथ महतो,
हरीश महतो, श्रीकांत महतो, शहादत हुसैन, असगर अली, शंकर महतो, भोटन महतो, रूपलाल मुंडा, ताहिर, सुरेंद्र महतो, शंकर महतो, सतीश महतो, देवदत्त महतो, देवलाल महतो,
हरीश शर्मा, सोनू ठाकुर, राजकुमार महतो, परमेश्वर महतो, कुंवर महतो आदि लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें – दम घुटने से बुजुर्ग दंपति की हुई मौत