चाईबासा :- मतकमहातु पंचायत अंतर्गत टुंगरी स्थित शिक्षायतन स्कूल में सोमवार से समर कैंप शुरू हुआ। कैंप का उद्घाटन पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम ने किया। मौके पर मदर्स डे भी मनाया गया। मौके पर मुखिया जुलियाना ने कहा कि बच्चों को मनोरंजक तरीके से हर गतिविधि में व्यस्त रखने से उनमें कई तरह के रचनात्मक कार्य का सृजन होता है। लिहाजा विद्यालय द्वारा समर कैंप का आयोजन करना सराहनीय है। वहीं बच्चे बच्चियों के माताओं के साथ मदर्स-डे मनाया गया। मुखिया ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समर कैंप का पहला दिन के अवसर पर बच्चे-बच्चियों के साथ माता व शिक्षिकाएं भी खूब मस्ती किया। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम भी नृत्य का आनंद लिया। स्कूल के निदेशक अनूप प्रसाद ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाली समर कैंप में बच्चे बच्चियां तरह-तरह के मनमोहक प्रस्तुति देंगे। मौके पर प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी,सुजाता सेन,लक्ष्मी सावैयां,नीलमनी सुंडी समेत सभी शिक्षिकाएं शामिल थे।
ये भी पढ़ें : DC ने डॉ. उरांव को दी श्रद्धांजलि, CM ने जताया शोक