मुखिया जुलियाना ने किया पेयजल आपूर्ति का विस्तार

98

चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत मतकमहातु में जलमीनार से संचालित पाइपलाइन से जलापूर्ति योजना का विस्तार मुखिया जुलियाना देवगम द्वारा किया गया। शुक्रवार को नल चलाकर मुखिया जुलियाना ने जलापूर्ति का उद्घाटन किया। इससे विशेष कर बिरुवा निवास के आसपास के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। पूर्व में उक्त बस्ती तक पाइपलाइन बिछाया गया था।लेकिन कम क्षमता का मशीन के कारण पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाया।अब मुखिया फंड से नया मशीन लगने से पेयजल आपूर्ति से वंचित बस्ती फिर से नजदीकी नल से पेयजल ले सकेंगे। मुखिया जुलियाना के पहल से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

ये भी पढ़ें : नामांकन भरने के लिए 5 दिन पर्याप्त नहीं : हाईकोर्ट

 

मौके पर मुखिया ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि पेयजल आपूर्ति निर्बाध जारी रखने के लिए मशीन के रख-रखाव एवं ऑपरेटर के मानदेय के लिए हर माह पचास रुपये प्रति परिवार जलसहिया के पास जमा करेंगे। चूंकि पीएचईडी ने हमें सुविधा दी है। इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी समिति को दिया है। इसपर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई। इस दौरान पेयजल व्यवस्था के आसपास की साफ-सफाई की जिम्मेदारी मोहन दास और गंगाराम देवगम को दी गई।मौके पर कहा गया कि मशीन लगने के बाद पर्याप्त विद्युत शक्ति के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। इसके लिए एमपी व एमएलए को आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है बहुत जल्द नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर संवेदक मोहन दास, पूर्व वार्ड सदस्यगण विनिता दास, सुनीता देवगम,बीएलओ सुरजा देवगम,गंगाराम देवगम,गोपाल देवगम,ऑपरेटर बुधन बानरा,विक्रम देवगम,तुराम देवगम,डुबराज बारी,ललित दास,सूरज दास, रामलाल दास,सुशील दास, रानी देवगम,इंदु दास आदि उपस्थित थे।