जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज करोड़ों रुपये की देंगे सौगात

53

जमशेदपुर : आज यानी रविवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला पहुंचेंगे, जहां वह करोड़ों रुपये की लागत से तैयार योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. बता दें कि, पांच दिन में दूसरी बार पूर्वी सिंहभूम जिले के दौरे पर पहुंचने पर सीएम चंपाई सोरेन राज्य और जिलेवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुरुडीह डैम का अवलोकन भी मुख्यमंत्री करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने डैम किनारे कैनोपी लगाकर आयोजन की तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन घाटशिला में आयोजित मांझी परगना महाल के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक घाटशिला रामदास सोरेन मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिका पर अब 12 जुलाई को सुनवाई, HC ने ED को दिया ये निर्देश

घाटशिला के माटीकला भवन में शनिवार को झामुमो की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम ने की। 23 जून को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के घाटशिला आगमन की तैयारी पर रणनीति बनायी गयी. पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मऊभंडार फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. यहां लगभग 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे. 1 बजे से लेकर 2:45 तक मऊभंडार फुटबॉल मैदान में रहेंगे. बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. यहां सौंदर्यीकरण के लिए 76 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है. फिलहाल जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुरुडीह आ रहे हैं. सौंदर्यीकरण को लेकर झारखंड के पर्यटन विभाग, जिला पर्यटन विभाग, राज्य का वन विभाग और जिला के पदाधिकारी बुरुडीह उपस्थित होंगे. बुरुडीह में मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे से 12.45 तक रहेंगे. पावड़ा मांझी परगना महाल के दो दिवसीय महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे पावड़ा के माझी परगना महाल के महासम्मेलन में भाग लेंगे.