मुख्यमंत्री ने बांटे 500 नियुक्ति पत्र, नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं को मिला तोहफा

204

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रही पेड़ा फाउडेशन द्वारा संचालित नर्सिग, आइटीआइ कोशल कॉलेज के युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में अनुसूचित जनजाति मंत्री चंपई सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर नर्सिंग, आइटीआइ कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया।वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आइटीआइ कौशल कॉलेज की छात्राओं द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन किया।इस सेवा कैफे का उद्देश्य एक सफल उद्यमी बनाने में छात्र-छात्राओं की मदद करना है। सेवा कैफे के माध्यम से विशेषकर छात्राओं में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान दिया जायेगा। बता दें कि कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की एसपीवी प्रेझा फाउंडेशन कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत एक गैर लाभकारी संयुक्त उद्यम के रूप में कार्य कर रहा है, जिसके झारखंड के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कॉलेज और एक आइटीआइ कौशल कॉलेज है। इस परियोजना के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक युवक युवतियों की देश की नामी-गिरामी कंपनियों में रोजगार की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ती पत्र पाने वालो के लिए क्या कुछ कहा आइए देखते है।

 

ये भी पढ़ें :  ED ने अपने ही पूर्व निदेशक के घर की छापामारी