मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामनवमी पर दी बधाई, तपोवन दर्शनार्थ को जाएंगे 4.00 बजे

192

शिखा झा

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को रामनवमी की बधाई दी है. रामनवमी के पावन अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैंउन्होंने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन मानव प्रेम, कर्तव्य, त्याग और गरिमा का अद्भुत उदाहरण प्रदान करता है। प्रभु श्री राम के आदर्शों से आने वाली सदियों तक सभी को प्रेरणा मिलती रहेगी।रामनवमी के अवसर पर आज यानी 30 मार्च को सीएम हेमंत सोरेन दिन के 04.00 बजे  तपोवन दर्शनार्थ जाएंगे। बताते चलें कि इससे पहले 21 मार्च को सीएम ने तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए आधारशिला रखी थी। यहां 14.67 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य होगा।

 

अगले साल रामनवमी तक मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा :

कडरू से तपोवन मंदिर तक पुल का चौड़ीकरण होगा। हरमू नदी को भी कवर किया जाना है। ओवरब्रिज से निवारणपुर जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण होना है। मंदिर के दोनों तरफ तोरणद्वार का भी निर्माण होगा। तपोवन मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग एरिया बनाया जाएगा। बच्चों के साथ लोगो को घूमने-फिरने के लिए लॉनकसरत के लिए आउटडोर जिमश्रद्धालुओं के लिए सर्विस ब्लॉक टेंपल प्लाजा के साथ ग्रीन वॉल और कियोस्क की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने उम्मीद जताई है कि मुझे यकीन है कि अगले साल रामनवमी तक मंदिर का सौंदर्यीकरण और पुनर्निमाण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें :  रांची की सड़को पर उमड़ी भीड़, निकली रामनवमी शोभायात्रा