कोलकाता, सूत्रकार : प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार की शाम को करीब 4.18 बजे बीमार कबीर सुमन को देखने के लिए अस्पताल गयीं। वह वहां दस मिनट तक रहीं। सुमन से मुलाकात के बाद ममता बाहर निकलीं और पत्रकारों से मुखातिब हुईं। यह पूछे जाने पर कि सुमन कैसे हैं तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पहले से बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि सुमन ने घर जाने की इच्छा व्यक्त की है लेकिन मैंने कहा कि अभी 10 दिन और रहो। पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद घर जाना। पहले भी ऐसा ही हुआ था, जिसके कारण उसको दुबारा अस्पताल में आना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जहां भी सुमन से मिलते हैं, संगीत के बारे में बात करते हैं। आज भी संगीत के बारे में ही बात हुई है। उन्होंने मुझे देखा और उसके बाद हम दोनों ने एक-दूसरे को जय बांग्ला कहा। चूंकि गायक को मधुमेह है, इसलिए डॉक्टरों ने उसे चॉकलेट को छोड़कर बिस्किट वाला हिस्सा खाने की अनुमति दे दी है।