गार्डेनरीच मामले में मुख्य सचिव ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट
मेयर ने मुआवजा की घोषणा की थी जो आचार संहिता उल्लंघन का मामला हो सकता है
कोलकाता, सूत्रकार : कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम पर गार्डनरीच मामले में मुआवजे की घोषणा कर चुनाव नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। राज्य ने गुरुवार को आयोग को घटना की सूचना दी। राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने रिपोर्ट आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेज दी है।
शनिवार को लोकसभा चुनाव की तत्काल घोषणा के एक दिन बाद रविवार देर रात गार्डेनरीच में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई थी। उस घटना में कुछ अस्थायी घर बहुमंजिला इमारत ढहने के नीचे दब गये थे। घर के अंदर मौजूद 10 लोगों की मौत हो गई।
इसके बाद मेयर फिरहाद ने पीड़ितों के लिए मुआवजे के तौर पर आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। चूंकि चुनाव घोषित हो चुके हैं, ऐसे में किसी भी तरह की आर्थिक सहायता की घोषणा करना चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन है। इसके बाद से फिरहाद के खिलाफ शिकायत की गई थी।
आयोग को शिकायत मिलते ही उसने राज्य से रिपोर्ट की मांग की। राज्य ने वह रिपोर्ट गुरुवार को आयोग को दी। उधर, राज्य में नियुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के कार्यालय से भी उसी दिन यानी गुरुवार को आयोग को रिपोर्ट भेज दी गयी। वह रिपोर्ट चुनाव आचार संहिता से भी संबंधित है।