बिहार में मुखिया की गोली मारकर हत्या

112

नवादा : बिहार के नवादा में शुक्रवार को बेखौफ अपराधी ने मुखिया को गोली मार कर हत्या कर दी है। पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने गोली मारने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले जांच की जा रही है। नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र स्थित बुधौली पंचायत के वर्तमान मुखिया पप्पु मांझी की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है।इसके बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया है।मृतक पप्पु मांझी बुधौली पंचायत के वर्तमान मुखिया की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है ।आम नागरिकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और इस कांड में जो भी दोषी होंगे उन्हें जल्द हीं पकड़ लिया जाएगा.पुलिस त्वरित कार्रवाई करने की बात कर रही है. पकरीबरामा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अपराधी यो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 जुलाई को पेश कर सकती है बजट