लॉरी की चपेट में आने से बच्चे की मौत, बेहाला बना रणक्षेत्र
हिंसक विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक
कोलकाता: बेहाला चौरास्ता इलाके में लॉरी की चपेट में आकर एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद शुक्रवार को बेहाला का पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित अभिभावकों और बारिशा हाई स्कूल के हेडमास्टर ने हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह इस स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र सोर्निल सरकार (8) को एक लॉरी ने कुचल दिया था जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छात्र के पिता सरोज कुमार सरकार (57) भी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
स्कूल के हेडमास्टर अपने स्कूल के एक छात्र की मौत से काफी दुःखी हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि अगर पुलिस को जानकारी होती तो मेरे स्कूल के बच्चे की मौत नहीं होती। उन्होंने पुलिस पर निष्क्रियता और भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस अगले दरवाजे वाले अन्य निजी स्कूलों के सामने भीड़ को नियंत्रित कर रही है लेकिन हमारे स्कूल के सामने नहीं करती। हमारे स्कूल में कोई भी चार पहिया वाहन लेकर पढ़ने नहीं आता है। सभी साइकिल लेकर आते हैं। इस स्कूल से पहले भी कई साइकिलें चोरी हो चुकी हैं। चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने ये भी शिकायत करते हुए कहा कि स्कूल खुलने के दौरान हर दिन ट्रैफिक जाम होती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस को यह नजर नहीं आता है। हेडमास्टर ने कहा कि मैं इस घटना की पूरी जिम्मेदारी पुलिस को दूंगा। हेडमास्टर ने बताया कि जब यह घटना हुई तब वहां कोई पुलिस नहीं थी।
इसके बाद, मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल करीब 10:30 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुःखद है। ऐसा नहीं है कि पुलिस वहां नहीं थी या नहीं है। इस सड़क पर दुर्घटनाओं की संख्या अब पहले की तुलना में कम है। वहीं मामले की जांच की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस स्थिति को देखकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिंता व्यक्त की है। नवान्न सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि स्कूली छात्र की मौत के बाद शुक्रवार को सड़कें अवरुद्ध कर दिये गये। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुबह करीब 6:30 बजे मिट्टी से लदी एक लॉरी तेज रफ्तार से आई और प्राइमरी स्कूल के छात्र और उसके पिता को टक्कर मार दी, जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। उनके पिता को गंभीर चोटों के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में, उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। डायमंड हार्बर रोड पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बेहाला चौरास्ता से सटी सड़क पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इलाके में यातायात अवरुद्ध कर दिया गया।
इसके बाद, स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर दिया। पुलिस वैन में आग लगा दी गयी। कथित तौर पर कई सरकारी बसों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे मामला और गंभीर हो गया और आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई। इसी बीच, शिक्षकों और अभिभावकों के एक वर्ग ने यह भी सवाल उठाया कि एक स्कूल के सामने छात्रों के बीच आंसू गैस के गोले क्यों छोड़े गए। वहीं लॉरी जिसका नंबर WB33B1287 है, उसे कोण एक्प्रेस वे से जब्त कर लिया गया है। हालांकि चालक और खलासी अब भी फरार हैं।