दुमका : बासुकिनाथ धाम में रविवार को शिवगंगा सरोवर में एक बालक की डूबने से मौत हो गई।
बताया जाता है कि बालक शिवगंगा में नहाने के क्रम में गहने पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इसी बीच स्थानीय लोगों के साथ जरमुंडी थाना के एएसआई कृष्ण कन्हैया दुबे वर्दी उतार शिवगंगा में छलांग लगा बैठे। घटना के बाद मौके पर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए शिवगंगा के पास एसडीपीओ, जरमुंडी शिवेंद्र ठाकुर भी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
तमाम स्थानीय गोताखोरों के अथक प्रयास विफल रहने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से एनडीआरएफ की मांग की। कुछ देर में एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गई। शिवगंगा में घंटों खोजबीन के बाद भी एनडीआरएफ दल को कामयाबी नहीं मिली है। सूर्यास्त होने तक खोजी अभियान चलता रहा।
बावजूद बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है। अंधेरा होने के कारण तलाशी का काम कल शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों के मुताबिक शिव गंगा में डूबने वाला बालक हंसडीहा भभन खेता का रहने वाला है, जो अपने फूफा के घर पंडा टोला बासुकिनाथ में रहता था।