रेफरल अस्पताल में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

148

चतरा : चतरा जिले के सिमरिया स्थित रेफरल अस्पताल में प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने एएनएम पर प्रसव कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि महिला को प्रसव के लिए रात 10 बजे अस्पताल लाया गया था। उसके बाद से महिला को रात भर रखा गया लेकिन उसका नाम रजिस्टर में दर्ज तक नहीं किया गया। इस हंगामे के कारण घंटों तक चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित रही. परिजनों के हंगामे की खबर सुनकर जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहू, मुखिया रोहन साव, सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि रेफरल अस्पताल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जन प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन ने ड्यूटी पर तैनात तीन एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

 

ये भी पढ़ें : बाइक सवार युवक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, मौत