पर्यावरण संभालने की सीख बच्चों को मिली, लगाये गए पौधे

293

चाईबासा : चाईबासा का एक ऐसा स्कूल जहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को, और पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को पौधा लगाना अनिवार्य है. स्कूल के नामांकन फार्म में नामांकन के समय विद्यार्थियों से इसके लिए सहमति ली जाती है. बता दे कि यह स्कूल चाईबासा का मांगीलाल रूंगटा प्लस 2 हाई स्कूल है. यहां बच्चों को किताबी ज्ञान देने के  साथ साथ पौधरोपण से जुड़ कर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. स्कूल की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता के द्वारा वर्ष 2016 से स्कूल में चलाए जा रहे – ईच वन प्लांट वन कार्यक्रम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है, वहीं पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में बड़ा काम हो रहा है. स्कूल की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता द्वारा वर्ष 2016 में शुरू किए गए इस अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों ने अब तक लगभग 14 हजार पौधे लगाए गए होंगे.

 

ये भी पढ़ें :  ट्रेन हादसे में फंसे बंगाल के लोगों को नि:शुल्क वापस भेजेगी ओडिशा सरकार

 

बच्चों को जन्मदिन पर पौधा लगाने की दिलाई जाती शपथ : 

विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पौधे लगाए हैं. विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कम से कम एक पौधा लगाना जरूरी है. शुरू में तो स्कूल परिसर में पौधे लगाए गए और अब स्कूल में जगह की कमी होने से बच्चे अपने घर के आसपास या अन्यत्र पौधे लगा सकते हैं. लेकिन उन्हें इसका फोटो खींच कर स्कूल में  सबमिट करना होगा.  विद्यालय के नामांकन के समय भरने वाले फार्म में इस पर सहमति ली जाती है. वही बच्चों को अपने जन्मदिन पर पौधा लगाने की शपथ दिलाई जाती है. शिक्षक शिक्षिकाओं को शादी की वर्षगांठ पर पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है. बीएड ट्रेनी की छात्राओं को भी इस विद्यालय में अध्यापन के प्रशिक्षण के दौरान पौधरोपण करने को कहा जाता है. स्कूल की प्राचार्या शिल्पा गुप्ता ने बताया कि आज पर्यावरण संरक्षण का सभी प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ सम्बन्ध है. प्रदूषण के कारण सारी पृथ्वी दूषित हो रही है और निकट भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है. पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है.