नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जा रहा है। आज इसी क्रम में पूर्व सांसद राहुल गांधी ने प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान वे बीजेपी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर रहें। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘हमने कर्नाटक की जनता से 4 वादे किए हैं। पहला है कि हर घर के परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। दूसरा वादा है कि हर महिने हर महिला को 2000 रुपए दिए जाएंगे। तीसरा वादा है कि हर महिने हर परिवार को 10 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा। चौथी योजना है कि हर महिने 2 साल के लिए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर को 1500 रुपए दिए जाएंगे’।
I wrote two letters to the Speaker that I want to respond to the allegations against me, but I was not given a chance. He laughed and said I can’t do anything. He said to drink tea with him and he’ll explain. I said you are the speaker of the parliament, whatever you want to do… pic.twitter.com/BSgxP2ysx3
— ANI (@ANI) April 16, 2023
उन्होंने आगे कहा कि ‘कर्नाटक में BJP सरकार ने क्या काम किया? उन्होंने 40% कमीशन खाया। काम करवाने के लिए BJP की सरकार ने कर्नाटक के लोगों से पैसा चोरी किया। जो भी उन्होंने किया उन्होंने 40% कमीशन लिया। यह मैं नहीं कह रहा, ठेकेदार संघ ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर यह बात कही है’। प्रधानमंत्री ने इस खत का जवाब नहीं दिया। खत का जवाब न देने का मतलब है कि प्रधानमंत्री ने यह बात मान ली है कि कर्नाटक में 40% कमीशन लिया जाता है।
#WATCH | BJP govt in Karnataka took 40% commission for whatever work they did. A letter was written to PM that 40% commission is being taken for every work, but he has not yet replied, it means that PM has accepted that 40% commission has been taken: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/MAkx3By6w9
— ANI (@ANI) April 16, 2023
एक बार फिर उन्होंने अडानी मामले को उठाते हुए कहा कि ‘मैंने संसद में पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20,000 करोड़ रुपए किस के हैं? उसके बाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने संसद नहीं चलने दी। आमतौर पर विपक्ष संसद को रोकती है लेकिन पहली बार सरकार के मंत्रियों ने संसद को रोका’। यह (भाजपा) सोचती है कि मुझे संसद से हटाकर, धमकाकर, डरा देंगे। मैं इनसे नहीं डरता। मैं फिर दोहराता हूं कि प्रधानमंत्री जी यह 20,000 करोड़ रुपए अडानी की शेल कंपनी में किस के हैं? जब तक इसका जवाब नहीं मिलेगा मैं तब तक नहीं रुकूंगा। मुझे अयोग्य घोषित कर दो, जेल में डाल दो कुछ भी कर दो मुझे फर्क नहीं पड़ता
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ‘अडानी की डिफेंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर की कंपनी में चीन का डायरेक्टर बैठा है। अडानी की शेल कंपनी में चीन का डायरेक्टर है। इसमें कोई जांच नहीं हो रही है। इसके बाद वह ध्यान भटकाने की बात करते हैं’।