SCO बैठक में शामिल होंगे चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping

88

भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन पर सबकी नजरें बनी हुई है। अब इसे लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जुलाई में होने वाले इस सम्मेलन की अहम बैठक में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए ऐलान किया गया है कि जिनपिंग पीएम मोदी के निमंत्रण पर 4 जुलाई को होने वाली काउंसिल ऑफ हेड की 23वीं बैठक में शामिल होंगे। हालांकि इसके लिए वे भारत नहीं आएंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे और कई मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे।

जानकारी के अनुसार एससीओ बैठक में शी जिनपिंग के शामलि होने को लेकर चीन की तरफ से की गई ये पहली आधिकारिक घोषणा है। बता दें कि एससीओ एक प्रभावशाली आर्थिक और सिक्योरिटी ब्लॉक माना जाता है जो सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों में से एक बनकर उभरा है। इसकी स्थापना साल 2021 में एक शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी। तब रूस, चीन, किर्गिज गणराज्य, कजाकिस्तानस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों ने की थी। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में इसके स्थायी सदस्य बने। इस साल इसकी अध्यक्षता भारत के पास है।

वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को बीजिंग के एससीओ सचिवालय में एक नए दिल्ली हॉल का उद्घाटन किया गया। एसीओ के बाकी सदस्य देशों रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के पहले से ही अपने-अपने हॉल हैं जो उनकी संस्कृति और कल्चर को दर्शाते हैं। बता दें कि सितंबर में भारत जी20 सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। इसके लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग के साथ-साथ सभी सदस्य देशों को निमंत्रण देने की तैयारी जारी है।