एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

131

नई दिल्ली : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 23 सितंबर को हांगझू में 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। उनके अलावा चीन में उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले विदेशी नेताओं में कंबोडिया के राजा नोरोडोम सिहामोनी, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल “प्रचंड”, तिमोर-लेस्ते के प्रधान मंत्री ज़ानाना गुस्माओ, कोरिया गणराज्य के प्रधानमंत्री हान डक-सू और मलेशिया के दीवान राक्यत के अध्यक्ष जोहरी बिन अब्दुल शामिल हैं। वहीं, ब्रुनेई के सुल्तान के प्रतिनिधि प्रिंस हाजी सूफरी बोलकिया, कतर के अमीर के प्रतिनिधि शेख जोआन बिन हमद बिन खलीफा अल थानी, जॉर्डन के प्रिंस फैसल बिन हुसैन, थाईलैंड की राजकुमारी सिरिवन्नावरी और किर्गिस्तान के उप प्रधान मंत्री एडिल बैसालोव भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। इससे पहले, एशियाई खेलों के लिए मशाल रिले ने बुधवार सुबह हांगझू में अपने समापन चरण की शुरुआत की, जो इस भव्य आयोजन के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन की अंतिम उलटी गिनती की शुरुआत का प्रतीक है। 23 सितंबर को शुरू होने वाले 19वें एशियाई खेल अब तक का सबसे बड़ा संस्करण बनने की ओर अग्रसर हैं। इसमें 45 देशों और क्षेत्रों के 12,500 एथलीट शामिल होंगे, जो 40 खेलों, 61 विषयों और 481 स्पर्धाओं में गौरव हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : महिला आरक्षण विधेयक पर स्मृति ईरानी ने जाहिर की खुशी