कूचबिहार : बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दो महीने का जनसंपर्क अभियान मंगलवार को कूचबिहार से औपचारिक रूप से शुरू किया।
इस दौरान कूचबिहार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने मनरेगा का बकाया पैसा नहीं देने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर का पत्र लेकर दिल्ली जाएंगे। देखें कौन मंत्री मनरेगा का पैसा रोक पाएगा। इसके साथ ही टीएमसी सांसद ने लोगों को अपना पंचायत गठन करने आह्वान किया।
बनर्जी ने कहा, हमारी एक ही शान है। वह है लोगों का समर्थन और आने वाले दिनों में लोगों की पंचायतों का गठन करना है।
आप खुद अपने पंचायत के प्रत्याशियों का चयन करें। मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। साल भर आप मेरे मुंह से राजनीतिक बातें सुन सकते हैं, लेकिन अब यह आपके अधिकार की बात है। आप अपना उम्मीदवार खुद चयन करें।
अभिषेक ने कहा, कूचबिहार आने पर मैंने कूचबिहार के लोगों में जो उत्साह देखा, उसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा। आज हम पहली मीटिंग साहेबगंज से शुरू कर रहे हैं।
मुझे पता है कि आपको गर्मी से परेशानी होगी, लेकिन अगर भविष्य में इस प्रयास को सफल और लाभदायक बनाना है तो हमें यह कष्ट सहना ही होगा।
बता दें, पंचायत चुनाव से पहले जनसंपर्क बढ़ाने और जनता के बीच पार्टी की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए टीएमसी की नई पहल ‘तृणमूले नव ज्वार’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसका नेतृत्व टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं।
अभिषेक दो महीने के लिए जिले का दौरा करेंगे और लोगों की राय लेंगे। इसी कार्यक्रम से पंचायत प्रत्याशी चयन का खाका बनाया जाएगा। मंगलवार को अभिषेक की जनसंपर्क यात्रा का पहला दिन था।
अभिषेक ने कूचबिहार से जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू किया। अभिषेक सुबह दिनहाटा के बामनहाट स्थित अपने कैंप के पास एक मंदिर भी पहुंचे। उसके बाद लोगों से बातचीत की और लोगों की शिकायतें सुनी।
इस बीच अभिषेक ने बामनहाट कैंप में बीएसएफ की गोलीबारी में मारे गए दो युवकों के परिवारों से मुलाकात भी की।