नूंह हिंसा के विवाद में आए सिने स्टार गोविंदा

142

ब्यूरो रांची :  गोविंदा एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें घर घर में लोगों ने पसंद किया है। लेकिन गोविंदा बुरे फंस गए और ऐसा फंसे हैं ऐसा फंसे हैं कि ना इधर वाले उनको पसंद कर रहे ना उधर वाले पसंद कर रहे। और गोविंदा सफाई देते देते थक नहीं रहे हैं। मामला यह है कि हरियाणा के नूंह में जो हिंसा हुई उसने देश भर को हैरान कर दिया और हम सब जानते हैं कि सियासी मुद्दों पर बोलने के लिए आपकी चमड़ी जो है वो बड़ी मोटी होनी चाहिए।  क्योंकि हल्के फुल्के लोगों के लिए सियासत नहीं है।

आप जैसे ही सियासी टिप्पणी करेंगे। फर्क नहीं पड़ता आप कौन से कलाकार हैं कौन से क्रिकेटर हैं गायक हैं क्या है? एक वर्ग जो है वो आपको सराखों पर बिठाएगा तो दूसरा वर्ग आपको गाली देते देते नहीं थकेगा। और यह उसी के लिए अच्छा है जिसको इन चीजों से फर्क न पड़ता हो या आप मैसेज ना देखते हो या कॉमेंट न पढ़ते हो, या जो गाली खाने से परहेज न करता हो, जिसे लगता हो कि भाई हमने जाकर उल्टी कर दी। अब जिसे जो करना है वो करे। बता दे कि  बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के एक ट्वीट की खूब चर्चा हो रही है।

गोविंदा को उनके ट्वीट को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, हरियाणा के नूंह में चल रही हिंसा की वजह से पूरे देशभर में माहौल काफी गर्म हो गया है। कई जगहों पर दंगे देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में आम जनता से लेकर कई मशहूर फिल्मी हस्तियों ने भी इस मामले पर अपनी राय रखते हुए ट्वीट किए हैं। इसी बीच एक्टर गोविंदा का एक ऐसा ट्वीट सामने या जिस पर खूब बवाल मच गया है।

गोविंदा के इस ट्वीट में मुस्लिम लोगों की दुकान जलाने वाले हिन्दुओं को जोरदार फटकार लगाई है। अब इसी के वजह से वह ट्रोलर के निशाने पर आ गए हैं। वैसे, गोविंदा सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं, लेकिन अब इस ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर सफाई भी दी है।

हालांकि, गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और फैंस से कहा है कि वो ट्वीट उन्होंने नहीं किया है बल्कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। इसके साथ ही एक्टर ने कहा कि वो साइबर क्राइम में इसकी शिकायत करने जा रहे हैं। वहीं गोविंदा के अकाउंट से जो ट्वीट किया था  उसमे लिखा था की ‘हम क‍िस स्‍तर पर आ ग‍िरे हैं?

जो लोग खुद को ह‍िंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं, उन्‍हें शर्म आनी चाहिए। अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं। आसान शब्दों में अगर अंग्रेजी को किनारे रखकर समझा दें तो वह कहना चाह रहे थे कि लानत है उन लोगों पर जो अपने आप को हिंदू कहते हैं ऐसी हरकत करते हैं। हालांकि जल्द ही एक्टर के अकाउंट से ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया।

जिसके बाद एक्टर ने तुरंत ही अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया। बता दे कि गुरुग्राम से सटे नूंह में हिंसा की आग में जल रहा है। इसके साथ सटे कई क्षेत्र भी इस आग में झुलस रहे हैं। असर ये है कि स्कूल, कॉलेज, दफ्तर तक बंद कर दिए गए है। बताया गया कि नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी, तभी खेड़ला मोड़ के पास कुछ शरारती तत्वों ने यात्रा पर पथराव किया। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि उपद्रवियों ने जुलूस में आगजनी भी की।

 

ये भी पढ़ें : रांची से खुली सम्राट बस बराकर नदी में जा गिरी, कई घायल