मणिपुर घटना को लेकर केंद्र के खिलाफ सीटू-आप ने किया प्रदर्शन

110

कोलकाता : मणिपुर की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन हिंसा की तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रहीं है जिसे देखकर हर व्यक्ति चिंतित है कि आखिर ये हिंसा कहां जाकर रुकेगी। वहीं हालही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो ने देशभर में तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में देखा गया कि दो महिलाओं के सामूहिक बलात्कार करने के बाद सड़क पर बिना वस्त्र के घुमाया गया। इस घटना की निंदा पीएम मोदी ने भी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं इस वीडियो के वायरल होते विपक्ष सक्रिय हो गया है। मंगलवार को कोलकाता में सीटू व आम आदमी पार्टी द्वारा मणिपुर में हो रही घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धिक्कार रैली निकाली व धरना प्रदर्शन किया गया। सीटू की ये रैली धर्मतल्ला से शुरू होकर महाजाती सदन में जाकर समाप्त हुई। वहीं आप ने धर्मतल्ला स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति के सामने धरना दिया और केंद्र की भूमिका पर सवाल खड़े करते हुए बीजेपी को केंद्र से हटाने की मांग की।