केंद्र और राज्य सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में CITU का प्रदर्शन

159

रांची :  केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति एवं झारखंड सरकार के नौकरशाहों के कारपोरेट परस्त रवैये से उपजे मुद्दों से जुड़ी 14 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर संगठन सीटू श्रम भवन  के समक्ष एक विशाल प्रदर्शन किया , इससे पहले श्रीकृष्ण सिंह पार्क से एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें 3000 से भी अधिक मजदूत और कर्मचारी शामिल हुए थे । प्रदर्शन के उपरांत सीटू के राज्य नेतृत्व द्वारा श्रम आयुक्त के माध्यम से श्रम मंत्री और श्रम विभाग के सचिव को संबोधित करते हुए दो ज्ञापन सौंपा गया, प्रतिनिधिमंडल में कॉ0 बिश्वजीत देब, कॉ0 भवन सिंह, कॉ0 आरपी सिंह, कॉ0 अनिर्बान बोस एवं पूर्व विधायक कॉम अरूप चटर्जी  श्रमिक नेता कॉम0 प्रकाश विप्लव और किसान सभा नेता कॉ0 सुरजीत सिन्हा शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें :  सच सामने आये, दबाया नहीं जाये : CM ममता बनर्जी

 

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर, ठेका मजदूर, गिग वर्कर, सरकारी परियोजनाओं में कर्मरत स्कीम वर्कर एवं अनुबंधित कर्मचारी ,
निर्माण मजदूर, बीड़ी मजदूर, खदान मजदूर, स्व-नियोजित युवा , सुरक्षा कर्मचारी, परिवहन आदि के साथ-साथ कोयला, स्टील, हेवी इंजीनियरिंग, मेकॉन, नर्स, सेल्स प्रमोशन कर्मचारी, डीवीसी कर्मियों  जैसे संगठित मजदूर एवं कर्मचारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर झारखंड सीटू के महासचिव कॉम बिश्वजीत देब ने बताया कि,आज जनता के साथ-साथ हमारे देश की स्थिति चिंताजनक एवं गंभीर है और इसके लिए केंद्र सरकार की मौजूदा नीतियां ही जिम्मेदार है; जो न केवल मजदूर विरोधी किसान विरोधी और जनविरोधी हैं, बल्कि राष्ट्रविरोधी भी हैं, ये नीतियां न केवल हमारी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था बल्कि, हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए भी विनाशकारी साबित हुई है।