पार्लियामेंट्री बैठक के दौरान रूस और यूक्रेन के अधिकारियों के बीच मारपीट

112

तुर्किये : यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग का हवा अब अंतराष्ट्रीय बैठकों पर भी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार काला सागर आर्थिक समूह की पार्लियामेंट्री बैठक में एक रूसी अधिकारी के यूक्रेनी सांसद से साथ हाथापाई हो गई। ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि रूसी अधिकारी ने यूक्रेन के झंडे को फाड़ दिया लिया था उसे लेकर भाग रहा था जिसका यूक्रेनी सांसद ने न सिर्फ पीछा किया, बल्कि उस अधिकारी के मुंह पर मुक्के जड़ दिये और वापस यूक्रेन का झंडा उसके हाथों से छीन लिया।

इसे भी पढ़ें : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बचे

उल्लेखनीय है कि तुर्कीये की राजधानी अंकारा में काला सागर आर्थिक समूह (Black Sea Economic Community) की पार्लियामेंट्री बैठक चल रही थी। उस बैठक के बाद यूक्रेन की अधिकारी किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर रही थी। उनके पीछे सभी सदस्य देशों के झंडे लगे हुए थे। इस दौरान यूक्रेनी सांसद ने एक झंडा पकड़ा हुआ था और महिला वक्ता के पीछे खड़ा था। इस दौरान एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी सांसद के हाथ से झंडा छीन लिया और भागने लगे । इसके बाद युवा यूक्रेनी सांसद ने सिर्फ रूसी अधिकारी का पीछा किया उसके हाथापाई करने लगा। यह मामला 4 मई का है। इस बीच बैठक में शामिल हुए अन्य देशों के अधिकारी दोनों को छुड़ाने का प्रयत्न करने लगे। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं रुस की हरकत लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है।