तृणमूल- कांग्रेस के बीच फिर संघर्ष, खूब चले लाठी-डंडे

165

मुर्शिदाबाद : चुनाव नतीजे आने के बाद भी मुर्शिदाबाद गर्म है। इस बार शमशेरगंज के कोहितपुर में गुरुवार को तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं-समर्थकों के बीच झड़प हो गयी जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है कि चुनाव के तारीकों की घोषणा होते ही मुर्शिदाबाद के 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह कोहितपुर इलाके में तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई। इसके अलावा बांस, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया। परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और केंद्रीय बल मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रित हुई। हालांकि संघर्ष के कारण कोहितपुर का क्षेत्र स्थिर नहीं है। वहीं इस घटना के लिए तृणमूल और कांग्रेस ने एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है।