गायब हुए CM, ED ने जब्त की सोरेन की BMW!

CM सोरेन का कोई अता पता नहीं

230

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. लगभग 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही. इस दौरान ईडी की टीम ने परिसर की तलाशी ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान हेमंत सोरेन की बीएमडब्‍ल्‍यू कार और दास्‍तावेज ईडी की टीम अपने साथ ले गई. वही सूत्रों से खबर मिली है कि ED ने दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है कि वह झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को खोजकर लायें.

 

आज का दिन अहम :

बता दे कि हेमंत सोरेन कहां हैं इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. इसलिए ED ने दिल्ली पुलिस से यह अनुरोध किया है कि सीएम हेमंत सोरेन को खोज कर लाया जाये. इधर इस बीच, मंगलवार का दिन यानी कि आज का दिन अहम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से ईडी को ईमेल कर बताया गया है कि वे पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं, रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।

 

ये भी पढ़ें : मंत सोरेन और राहुल गांधी चार फरवरी को धनबाद में

मुख्यमंत्री को सही सलामत राज्य में लाए : इरफ़ान अंसारी 

वही जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा हैं, “…सीएम निजी काम से दिल्ली गए हैं और वह वापस भी आएंगे. उन्हें 31 जनवरी को बुलाया गया है. हम 31 जनवरी के लिए तैयार हैं. आपने हमसे जगह बताने को कहा था और समय, और हमने आपको बताया था कि जगह कांके रोड पर सीएम का आवास होगा और समय दोपहर 1 बजे होगा। फिर सारा भ्रम कौन पैदा कर रहा है? जिस तरह से राजनीतिक स्थिति प्रस्तुत की जा रही है वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है…”वही ने जब जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी से सवाल किया की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं? ये बड़ा सवाल है। तो इस सवाल पर जामताड़ा विधायक इरफ़ान अंसारी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री को सही सलामत राज्य में लाए।