दादा सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे सीएम हेमंत

74

रामगढ़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे हैं। सोमवार को उन्होंने नेमरा गांव में बने शहादत स्थल पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री गरीबों के बीच सौगात भी बांटेंगे। मुख्यमंत्री पिछले 4 वर्षों में झारखंड में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। साथ ही करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। नेमरा पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने 25 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 34 योजनाओं का सीएम ने ग्रामीणों को सौगात दिया।

 

ये भी पढ़ें : फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक पद की नियुक्ति प्रक्रिया में बीसीए-बीबीए योग्यता वाले अभ्यर्थियों को कंसीडर करने का निर्देश

 

मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पहुंचे अपने पैतृक गांव नेमरा :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव नेमारा पहुंचे। रामगढ़ पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन भी लुकैयाटांड़ पहुंचे और शहीद सोबरन सोरेन के 66वें शहादत दिवस पर शामिल हुए।