CM हेमंत सोरेन ने लगभग 7 घंटे दिए ED अधिकारियों के सवालों के जवाब!

191

 

रांची: जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ खत्म हो गई। मुख्यमंत्री आवास में दोपहर 1 बजे प्रवेश करने वाले ईडी के अधिकारी देर शाम तकरीबन 8:27 बजे बाहर निकले। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सिलसिलेवार ढंग से तकरीबन 300 सवाल पूछे गए। ईडी अधिकारियों के सीएम आवास से निकलने के दौरान भी वहां खूब गहमागहमी रही। ईडी के अधिकारियों को पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच वापस रांची स्थित जोनल कार्यालय ले जाया गया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर को ईडी के अधिकारी 50 सवालों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। बाद में दोपहर तकरीबन 3 बजे ईडी ऑफिस का कर्मी 500 पेज की फाइल और दस्तावेज लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। कहा जा रहा है कि इसके बाद सवालों की संख्या 300 तक पहुंच गई। अंदर मुख्यमंत्री से पूछताछ हो रही थी वहीं बाहर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग के बाहर डटे रहे। इस दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ।

 

ये भी पढ़ें: रामलला की मूर्ति पर उठे सवाल!

 

मुख्यमंत्री को ईडी ने दिया था यह विकल्प :

बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री को 8वां समन भेजकर यह विकल्प दिया था कि वे पूछताछ का समय, स्थान और दिन तय कर दें, अधिकारी आकर उनसे पूछताछ कर लेंगे। ईडी ने विकल्पों पर विचार करने के लिए सीएम को 16-20 जनवरी तक का वक्त दिया था। इससे पहले 7वें समन पर भी मुख्यमंत्री को यही विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। बताया जाता है कि बड़गाईं अंचल के उप-राजस्व निरीक्षक भानुप्रताप प्रसाद के घर पर छापेमारी के दौरान कुछ दस्तावेज मिले थे और ईडी इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री से पूछताछ करना चाहती थी। इस केस में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 13 लोग पहले से जेल में हैं। 11 अप्रैल 2023 को छापेमारी हुई थी। 4 मई 2023 को ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार किया था।