ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख

180

रांची : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की जान चली गई है। जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा के सीएम नवीन पठनायक के साथ झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर अपना दुख जताया है। सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि, ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई ट्रेन हादसा को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ें : जल ही जीवन है को देखने सिल्ली पहुंचे प्रदीप वर्मा