आज ED दफ्तर नहीं जाएंगे CM हेमंत सोरेन, मांगा 1 हफ्ते का वक्त

173

रांची : झारखंड जमीन घोटाला मामले में ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा था। हेमंत सोरेन को 14 अगस्त 10:30 ED कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि झारखंड के सीएम 14 अगस्त को ED के सामने पेश नहीं होंगे। दरअसल, हेमंत सोरेन को ED ने जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था। 14 अगस्त को सुबह 10:30 बजे उन्हें रांची में ED कार्यालय आने उनको कहा गया था, लेकिन अब वह ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम सोरेन जांच एजेंसी से आगे के लिए समय मांग किये  हैं। उन्होंने अपनी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए एक सप्ताह का समय मांगा है। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को यह समन ईडी से जुड़े जमीन घोटाले के ईसीआईआर संख्या 25/23 में किया गया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में 9 फरवरी और 15 फरवरी को बड़गाई अंचल का सर्वे किया था। इसके अलावा कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ इंश्योरेंस कार्यालय का भी सर्वे किया गया था।

 

ये भी पढ़ें : हिजबुल आतंकियों को यूपी ATS ने दिया इस प्रकार नकेल…