हैदराबादः तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को हाईटेक सिटी इलाके के रायदुर्गम मेट्रो स्टेशन पर माइंडस्पेस जंक्शन से शमशाबाद हवाई अड्डे तक हैदराबाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी।
राव ने इस दौरान भूमि पूजा किया और बाद में एक पट्टिका का अनावरण किया। इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो में सात स्टेशन होंगे। यह परियोजना 6,250 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। यह परियोजना 3 साल में पूरी होगी।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो की 31 किलोमीटर की परियोजना में से 27.5 किलोमीटर स्काईवे में, एक किलोमीटर सड़क पर और 2.5 किलोमीटर भूमिगत होगा।
Chief Minister Sri K. Chandrashekar Rao today laid foundation stone for #HyderabadExpressMetro to Airport at Mindspace junction. Hon'ble CM, later, addressed a public gathering. pic.twitter.com/mgy338gRzO
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) December 9, 2022
एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो कॉरिडोर माइंडस्पेस जंक्शन के रायदुर्ग मेट्रो टर्मिनल स्टेशन से शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बनाया जाएगा। जिसके बाद से यह मार्ग की दूरी कम होकर मात्र 26 मिनट की हो जाएगी।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो कॉरिडोर माइंडस्पेस जंक्शन के रायदुर्ग मेट्रो टर्मिनल स्टेशन से शमशाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना होगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद मेट्रो यात्री 26 मिनट में यहां पहुंच जाएंगे।
इसे भी पढ़ेः TRS का आधिकारिक नाम अब BRS हुआः चंद्रशेखर राव
उल्लेखनीय है कि इस हाई-स्पीड एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो का निर्माण हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचएमडीए) और जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री, विधायक, हैदराबाद मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक एनवीएस रेड्डी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।