रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके दिल्ली स्थित आवास में ईडी की छापेमारी के खिलाफ रांची के एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज कराया है। मुख्यमंत्री के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में ईडी के अधिकारियों के विरुद्ध आरोप है कि उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गई और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया गया। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि बीते 29 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी।
ये भी पढ़ें : Jharkhand की राजनीति में आज हो सकता है बड़ा उलटफेर!