सीएम ममता बनर्जी ने नवनियुक्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस को दी बधाई

हुआ, कुशलता का आदान-प्रदान

183

कोलकाताः सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल सीवी आनंद बोस को फोन कर बधाई दी। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कुछ देर तक बातचीत हुई।

सूत्रों के मुताबिक ममता ने नवनियुक्त राज्यपाल से शपथ ग्रहण के बारे में भी पूछा है। ममता ने आनंद बोस को सोमवार (21 नवंबर) और बुधवार (23 नवंबर) इन दिनों में से किसी एक दिन शपथ ग्रहण के लिए प्रस्ताव दिया है।

उन्होंने राज्यपाल को बताया कि वे अपनी सुविधानुसार शपथ ग्रहण समारोह का दिन चयन कर लें। उसी मुताबिक राज्य सरकार सारी तैयारियां करेगी। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से यह भी कहा है कि दिल्ली स्थित बंग भवन में पश्चिम बंगाल के कई अधिकारी रहा करते हैं, इसलिए किसी भी जरूरत पर राज्यपाल उनसे संपर्क कर सकते हैं। वे हर संभव सहयोग करेंगे।

से भी पढ़ेः प. बंगाल के नये राज्यपाल ने किया दावा खत्म होगा राजभवन व सरकार का विवाद

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ही मुख्यमत्री ने प. बंगाल के नवनियुक्त राज्यपाल को फूलों का गुलदस्ता भेजा था। इसके बाद मुख्यमंत्री और राज्यपास के बीच शनिवार को फोन पर कुछ देर तक बातचीत हुई। जिसमें राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी बातें हुई।

सूत्रों की मानों तो संभवतः बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। लेकिन सरकारी सूत्रों से इस समारोह की तिथि को लेकर अब तक आधिकारीक पुष्टि नहीं की गयी है।