कोलकाताः पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इस ठंड में भी सफाई कर्मी साफ सफाई के कार्य में तत्पर रहते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ध्यान इन सफाई कर्मियों के प्रति गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि घर से नवान्न जाने के रास्ते में सफाई कर्मियों को काम करते हुए देख कर कष्ट होता है। सर्दी के दिनों मे उनका जीवन मुझे सोचने पर मजबूर करता है, मेरे दिल को दर्द पहुंचाता है। वे मेरे शहर और राज्य को साफ रखते हैं। इसलिए आज नवान्न जाते समय मैंने उन लोगों को कंबल सौंपे। मैं अपनी पूरी क्षमता से सभी लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं। यदि मेरे राज्य के किसी भी हिस्से में एक भी व्यक्ति पीड़ित है, तो यह मेरे लिए भी उतना ही दर्दनाक है। मैंने अपना पूरा जीवन जनसेवा के लिए दे दिया है। अगर आप अच्छे होंगे तो मैं भी अच्छे से रहूंगी। आप सभी स्वस्थ रहें।
आपको बताते चलें कि गुरुवार को उन्होंने कालीघाट स्थित अपने घर से नवान्न जाते समय रास्ते में सफाईकर्मियों को कंबल बांटे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब जिलों के दौरे पर थीं, उस वक्त उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को खाली पैर स्कूल जाते हुए देखा था तो उनकी सरकार द्वारा छात्रों को जूते देने का फैसला लिया गया।