मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

मांगा बकाया रूपया

59

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पीएम मोदी के बीच मुलाकात आज सुबह 11 बजे हुई । इस दौरान सीएम ममता बनर्जी के साथ टीएमसी के कई वरिष्ठ सांसद भी मौजूद रहे। बातचीत का मुख्य मुद्दा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देने का आग्रह करना था। जिसके लिए टीएमसी पिछले कई महीनों से लड़ाई लड़ रही है। इसके लिए आंदोलन भी किया है।


इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की। मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया है। पीएम नरेंद्र मोदी इसपर कहा है कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। ममता ने कहा कि हमें बकाया रुपया नहीं मिल रहा है। साल 2022-23 के बजट में इस मद में एक रुपया भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा कई और योजनाएं हैं जिसका पैसा हमें नहीं दिया गया। हमने कहा कि गरीबों का पैसा रोकना ठीक नहीं है। पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिया है।


ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुन। मैंने अपनी सारी बात पीएम के सामने रखी और उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी और आपके अधिकारी आपस में मिलकर बात करेंगे।

वहीं कल्याण बनर्जी के मुद्दे पर बयान देने से वो बचती नजर आई। उन्होंने कहा कि हमारे सांसद इस मामले पर जवाब देंगे। मैं संसद के मामलो में दखल नहीं देती।