फिर मेघालय में चुनाव प्रचार करेंगी सीएम ममता बनर्जी

अभिषेक भी करेंगे मेघालय का दौरा, टीएमसी की त्रिपुरा पर भी नजर

76

कोलकाता / अगरतला :  पूर्वोत्तर के मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा इन तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव होगा।

वहीं, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस  (टीएमसी) की सुप्रीमो ममता बनर्जी फिर चुनाव प्रचार करने के लिए मेघालय का दौरा करेंगी।

वहीं, टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी मेघालय में चुनाव प्रचार करेंगे। लेकिन त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले अभिषेक त्रिपुरा में जनसभा करेंगे।

टीएमसी सूत्रों के मुताबिक फरवरी के तीसरे हफ्ते में सीएम ममता बनर्जी उत्तर बंगाल से मेघालय के लिए रवाना होंगी। वहां उनके कई कार्यक्रम हैं। चुनावी रैली के अलावा, ममता टीएमसी नेताओं से सांगठनिक चर्चा भी करना चाहती हैं।

उससे पहले अभिषेक बनर्जी का लगातार 5 दिनों तक मेघालय में रहने का कार्यक्रम है। अभिषेक 14 फरवरी से 19 फरवरी तक मेघालय में रह सकते हैं। वह वहां कई जनसभाएं, रोड शो और सांगठनिक बैठक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः टीएमसी नेता काजल शेख का गंभीर आरोप

दूसरी ओर, मेघालय में 27 फरवरी को मतदान है। अभी राज्य में टीएमसी अपनी ताकत बढ़ा रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से अलग होने के बाद सत्तारूढ़ एनपीपी काफी दबाव में है।

सीएम कॉनराड संगमा सीमा विवाद समेत कई मुद्दों पर घिर गए हैं। ऐसे में, टीएमसी में सत्ता पर कब्जा करने की संभावना देख रही है। इसीलिए टीएमसी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक देना चाहती है।

मेघालय के अलावा, टीएमसी की नजर त्रिपुरा पर भी है। मेघालय से पहले अभिषेक बनर्जी सोमवार को त्रिपुरा जा रहे हैं। अभिषेक दिल्ली होते हुए अगरतला जाएंगे।

वहीं, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 14 फरवरी को बंगाल के 2 मंत्री और कई हस्तियां त्रिपुरा के लिए रवाना होंगी। खबर है कि वे लोग वहां रोड शो भी कर सकते हैं।