सीएम ममता ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृहमंत्री साधा निशाना
कहा- वे शिक्षा और संस्कृति नहीं जानते
कोलकाता : प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने बिना नाम लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधी। उन्होंने कहा कि वे शिक्षा नहीं जानते, वे संस्कृति नहीं जानते। सीएम मंगलवार को जब मोहम्मद अली पार्क के पूजा पंडाल का वर्चुअल उद्घाटन कर रही थीं तो सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि अमित शाह की बातें को बता रहे थे तो सीएम ने कहा कि सुदीप दा छोडिए ये सब बात। उस पर सीएम ने कहा कि वे शिक्षा नहीं जानते, वे संस्कृति नहीं जानते। गौरतलब है कि सोमवार को संतोष मित्रा स्क्वायर के पूजा पंडाल का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि था कि मैं दुर्गा से प्रार्थना करुंगा कि बंगाल से भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार खत्म हो।
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बस्ती नाम पर आपत्ति है। वह कलकत्ता शहर में बस्ती शब्द नहीं रखना चाहती। तृतीया की दोपहर में सीएम ने पूजा के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम से कहा कि यह झुग्गी बस्ती चेतला में (सत्तारूढ़ खेमे को) सबसे बड़ी लीडों में से एक देती है। वे ममता बनर्जी के अलावा कुछ नहीं जानते। फिरहाद हकीम उस वक्त कुछ और कहने वाले थे लेकिन, ममता बनर्जी ने मेयर का भाषण बीच में ही रोक दिया। जानना चाहते हैं कि उस क्षेत्र के सभी लोगों को पट्टा मिला है या नहीं। मेयर ने कहा कि सभी को मिल गया है। तब मुख्यमंत्री ने कहा कि पट्टा मिल जाएगा तो अपना ठिकाना हो जाएगा। इसे झुग्गी बस्ती मत कहो। यह मेरी मिट्टी की झोपड़ी है, मेरी प्रेमस्थली है। झुग्गी-झोपड़ी जैसी कोई चीज नहीं है। स्लम वाली बात छोड़ो। ममता का मेयर फिरहाद हकीम को बस्ती शब्द की जगह कोई और नाम इस्तेमाल करने का सुझाव मांगी। इसके बाद फिरहाद ने मुख्यमंत्री से एक नाम तय करने का अनुरोध किया। अंत में ममता ने बस्ती की जगह ‘उतरन’ शब्द का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने मेयर से कहा कि स्लम शब्द दोबारा मत कहना। फिरहाद ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश मिलने के बाद वह इस शब्द को निगम में ठीक कर देंगे। ममता ने सुझाव दिया कि इनका नाम पैसेज-1, पैसेज-2, पैसेज-3 रखा जाना चाहिए।
दोपहर में शहर की कई पूजाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। अलीपुर की अमरा सखा पल्ली समिति भी उस सूची में थी। राज्य के लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम वहां मौजूद थे।