सीएम नीतीश कुमार का जल्द होगा झारखंड दौरा, हेमंत सोरेन से विपक्षी एकता पर करेंगे चर्चा

166

रांची : बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और झारखंड जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक चौधरी झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज रांची एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं और कई राज्य के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं, उनकी इच्छा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार के आस पास के राज्य बंगाल, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, ओड़िसा में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ें. इसी क्रम में नीतीश कुमार जल्द झारखण्ड आएंगे और सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात करेंगे.

ये भी पढ़ें : जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ चाईबासा टीम ने 200 जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया

 

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कहा कि जदयू कोर कमेटी के सदस्यों के साथ एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान एवं संगठन की समीक्षा करने के लिए विशेष तौर पर झारखंड आए हैं हमारे आला नेता के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि हमारे संगठन जदयू को झारखंड में भी किस प्रकार से मजबूत किया जाए आगामी चुनाव में विपक्षी एकता के साथ मिलकर एकीकरण का प्रयास का प्रयास हो.