नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर बना संशय आज खत्म हो जाएगा। विधायक दल की आज शाम को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होगी। केन्द्र द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, आशा लकड़ा और के लक्ष्मण मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। शाम को मध्य प्रदेश भाजपा के 163 विधायकों की बैठक बुलाई गई है। इसी में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में भी दो डिप्टी मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं या इनकी संख्या इससे भी अधिक हो सकती है।
ये भी पढ़ें : PM Modi के मिशन कश्मीर पर ‘सुप्रीम’ मुहर! धारा 370 पर फैसले की अहम बातें
मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं, जिसमें शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा शामिल हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की कार्यशैली के अनुसार कोई चौंकाने वाला नाम भी हो सकता है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लगभग हो चुका है, औपचारिक ऐलान बाकी है।