छात्र संगठनों का सीएम आवास घेराव और झारखंड बंद हुआ स्थगित

अब 17 को सीएम आवास घेराव और 19 को करेंगे झारखंड बंद

173

रांची :  दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर राजकीय शोक को ध्यान में रखते हुए छात्र सांगठनों ने अपना तीन दिवसीय 8,9,10 मार्च को आहूत कि गयी राज्य व्यापी आंदोलन स्थगित कर दिया है, अब उपरोक्त कार्यक्रम 17,18 और 19 को  आयोजित किये जाएंगे. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए छात्र नेता देवेंद्र महतो ने कहा कि 8 मार्च को सीएम आवास का घेराव कार्यक्रम अब 17 मार्च को होगा, जबकि 9 मार्च की जगह 18 मार्च को मशाल जुलुस निकलेगा और 10 मार्च की जगह 19 मार्च को झारखंड बंद किया जायेगा, छात्र नेता ने बताया कि शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन के कारण सरकारी कार्यालय दो दिन बंद हो गए, जिससे वे लोग पुलिस प्रशासन को भी सूचना नहीं दे पाए.

 

जगरनाथ महतो के अधूरे सपने को छात्र संगठन करेगा पूरा

छात्र नेता जयराम महतो ने कहा कि स्व 0 जगरनाथ महतो झारखंड में 1932 आधारित स्थानीय और नियोजन नीति सबसे बड़े प्रणेता थे, उनके निधन से हमें गहरा आघात जरूर लगा है, लेकिन उनकी मांग को कमजोर नहीं होने देंगे, बल्कि अब और जोर आंदोलन को और भी धारदार किया जाएगा, उनके अधूरे सपने को छात्र पूरा करेंगे, तभी उनकी आत्मा को शांति मिलेगी और सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

 

ये भी पढ़ें : हावड़ा-हुगली में हिंसा पर गरमाई सियासत, फैक्ट फाइंडिंग टीम करेगी दौरा