कोयला कारोबारी इजहार अंसारी से देर रात तक हुई पूछताछ

207

रांची : मनरेगा घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के करीबी इजहार अंसारी से ईडी ने लंबी पूछताछ की. बता दे कि इजहार से ईडी ने 11 घंटे तक पूछताछ की. इजहार अंसारी सुबह करीब 12:30 बजे ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे थे. जहां से वो रात के करीब 11:00 बजे बाहर निकले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने इजहार अंसारी से उनकी कंपनियों और कंपनियों के नाम पर आवंटित कोयले की पूरी विवरण मांगी है.  वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इजहार अंसारी से पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार को लेकर भी इजहार से सवाल किए गए. ईडी ने सुमन कुमार को कोल आवंटन के एवज में कमीशन को लेकर सवाल किए. लेकिन इजहार द्वारा दिए जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार इजहार अंसारी के मोबाइल में सुमन कुमार का नंबर सीएमओ के नाम से सेव है. वही सुमन कुमार के मोबाइल पर भी इजहार अंसारी का नंबर सेव था. साथ ही दोनों के बीच कोल आवंटन से जुड़े चैट भी मिले हैं. पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार के यहां से 17.4 1 करोड़ कैश बरामदगी के बाद पैसे के स्रोत को लेकर ईडी ने जब जांच की थी उस वक्त भी इजहार का नाम सामने आया था.

 

ये भी पढ़ें :  कुंभकर्णी नींद से जागा CISF, की अवैध कोयला खनन पर छापेमारी