कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग की ओर से करीब 20 बूथों के मतदान को रद्द कर दिया गया। पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार को पूरी हो गई। सभी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सीटों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। गिनती खत्म होने के बाद आयोग ने वोट रद्द करने की नोटिस जारी की। इसलिए आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य के 20 बूथों पर बैलेट पेपर नष्ट होने के कारण दोबारा चुनाव होंगे।
मूल रूप से तीन जिलों के तीन ब्लॉकों में वोट रद्द हुआ है। उत्तर 24 परगना में हाबरा 2, हावड़ा के संकराइल और हुगली के सिंगुर में दुबारा मतदान होगा। इन तीन ब्लॉकों में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हावड़ा के सांकराइल में रद्द किये गये हैं। वहां कुल 15 बूथों पर वोट रद्द कर दिया गया है। इसके बाद हाबरा के 2 बूथ हैं। चुनाव आयोग ने गुरुवार को हाबरा के कुल 4 बूथों का मतदान रद्द कर दिया। इसके अलावा, चुनाव आयोग ने सिंगूर के एक बूथ पर वोटिंग रद्द कर दी है।