रांची : राजधानी रांची में छह वकीलों की कमेटी 648 बहुमंजिला इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का औचक निरीक्षण करेगी. झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को रांची के बहुमंजिला इमारतो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच के लिए छह अधिवक्ताओं की कमेटी बनाई. इस कमेटी में अधिवक्ता कुमार हर्ष, तरुण कुमार महतो, राहुल आनंद, आसिफ खान, बजरंग कुमार एवं अभिजीत शामिल है. अधिवक्ताओं की छह सदस्य वाली इस कमेटी का नेतृत्व अधिवक्ता पीएएस पति एवं विभाष सिन्हा करेंगे.अधिवक्ताओं की यह कमेटी रांची नगर निगम के तीन अभियंताओं के साथ मिलकर इसकी जांच करेगी की जिन बहुमंजिला इमारतो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगे होने का दावा रांची नगर निगम कर रही है, वह मेंटेन होता है या नहीं. रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम चालू हालत में है या नहीं. अधिवक्ताओं की कमेटी इसकी जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी. मामले की अगली सुनवाई 18 जून को होगी.इससे पहले हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान रांची नगर निगम की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि राजधानी रांची की 710 बहुमंजिला इमारतों (जी+5) में से 648 बहुमंजिला इमारतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम किया गया है. जिस पर कोर्ट ने उनसे पूछा था कि जिन बहुमंजिला इमारतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना है, उनका रखरखाव होता है या नहीं.
ये भी पढ़ें : Ranchi : मतदान करें और Rapido से मुफ्त जाएं घर