अवैध रूप से बालु और मिट्टी की हो रही ढुलाई को लेकर उपायुक्त से भाजपा नेता ने की शिकायत

चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी के कार्यशैली पर उठाया सवाल, आज तक हाईवा नहीं पकड़ाया केवब ट्रक्टर ही क्यों ?

205

चाईबासा :पश्चिमी सिंहभूम जिले में चल रहे बे धड़क अवैध बालु व मिट्टी का कारोबार लेकिन जिला खनन पदाधिकारी चाईबासा द्वारा कार्रवाई के नाम पर केवल करते है खाना पूर्ती।इसी मामले को लेकर आज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुखलाल कुंकल नें जिला खनन पदाधिकारी पश्चिमी सिंहभूम के कार्यशैली को लेकर उपायुक्त से कार्रवाई की मांग किया है।

 

इस सबंध में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुखलाल कुंकल नें पत्र में लिखा है जिले में भ्रमण के दौरान ग्रामीण आदिवासी कार्यकर्ताओं ने हमे शिकायत किया कि पूरे जिले में बालू और गिट्टी की अवैध ढुलाई ट्रेक्टरों और ट्रकों से बेरोक टोक चल रही है।इसकी खबरें आये दिन अखबारों में भी प्रकाशित होती रहती हैं।पूरे जिले में अरबों रुपयों की विकास योजनाएं इन्ही अवैध कालाबाजारी वाले बालुओं और गिट्टियों से,बेधड़क चल रही है।

 

अखबारों से जानकारी मिलती है कि इस अवैध कुकृत्य को रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन जिला प्रशाशन द्वारा किया जाता रहा है,पर महज खानापूर्ति कर कुछेक गरीब आदिवासियों के ट्रेक्टरों को जब्त, खनन विभाग द्वारा किया जाता रहा है।जिले के गरीब आदिवासी परीवार का भरण पोषण करने के लिए लोन में ट्रैक्टर लिए हुए है,जिससे 10 परिवार का गुजारा बसर होता है।जब्त ट्रेक्टरों का लिया गया लोन गरीब आदिवासी ट्रैक्टर मालिक कैसे चुकाएंगे,यह सोचनीय पहलू हैं।गौर करने की विषय यह है कि एक भी ट्रक की जब्ती नही होना,जिला खनन पदादिकारी के संवैधानिक कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर गया है।तान्तनगर थाने में जब्त सभी ट्रेक्टर गरीब ग्रामीण आदिवासियों की ही खड़ी है,जबकि उस क्षेत्र से ट्रकों से अवैध बालू की ढुलाई ज्यादकर होती है।

 

मिली जानकारी के अनुसार ,जिला खनन पदधिकारी के संरक्षण में पूरे जिले में अवैध बालू और गिट्टी की ढुलाई विगत दो वर्षों से माफिया तत्वों के मिली भगत से धड़ल्ले से चल रही है,जो जिला प्रशाशन की छवि को दागदार कर रही है। श्रीमान हम आपसे मांग करते हैं की रोजी रोटी के कारण, मजबूरी में गरीब आदिवासी ट्रेक्टर मालिकों के ऊपर ही,जिला प्रशाशन सख्ती नाअपनाए,बल्कि इस अवैध कार्रवाई में लिप्त ट्रकों को भी जब्त करें। साथ ही जिला में चल रहे इस अवैध धंधे पर विराम लगाने हेतु ,जिला खनन विभाग के पदधिकारिओं के ऊपर कड़ी जाँच करवाकर,इस गोरख धंधे में लिप्त सरकारी कर्मचारिओं को कानूनन दंडित किया जाय।साथ ही थानों में जप्त आदिवासियों के किस्ती वाले ट्रेक्टरों को एक बार माफी देकर छोड़ दिया जाय जिससे कि उनके परिवारवालों पर पड़ा आर्थिक बोझ कम हो सके।इसके लिए भारतीय जनता पार्टी हमेशा जिला प्रशाशन का आभारी रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें : एथलीट अंजली उरांव की मौत से नाराज़ खिलाड़ियों ने हॉस्टल में किया हंगामा