शिक्षा के बिना किसी भी समाज का पूर्ण विकास संभव नहीं : निरल पूर्ति

मझगांव प्रखंड के खड़पोस में आयोजित जलसा ए दस्तारबंदी कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति

225

चाईबासा : शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास नहीं हो सकता। यह बात मझगांव प्रखंड के खड़पोस में आयोजित जलसा ए दस्तारबंदी के दौरान मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा। उन्होंने कहा कि आज एक बेहतरीन मौका है, जिसमें कुरान पाक की तिलावत करने वाले हाफिज ए कुरान को दस्तारे फजीलत बांधी जाएगी। यह किसी भी छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण  दिन होता है। किसी भी समाज के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है । इसके बिना हम संपूर्ण विकास नहीं सोच सकते हैं। कुरान पाक एक बहुत महत्वपूर्ण किताब है और इतना बड़ा किताब को बिना देखे कंठस्थ याद करना बहुत कठिन होता है। लेकिन हाफिज ए कुरान पूरे कुरान पाक को कंठस्थ याद करते हैं। यह उनके जेहन को दर्शाता है । इसलिए दीनी पढ़ाई के साथ हिंदी, अंग्रेजी, साइंस, कंप्यूटर साइंस समेत अन्य भाषा के भी हाफिज ए कुरान को पढ़ाई करनी चाहिए । जिससे वह वर्तमान समय जिस प्रकार दुनिया आगे बढ़ रहा है उसके साथ कदम ताल मिलाकर चले सके।

 

ये भी पढ़ें : विधायक दीपक बिरुवा प्रभावित क्षेत्र ग्रामीणों को देंगे मुआवजा

 

विधायक ने कहा कि जलसा दस्तारबंदी में इतना बड़ा समूह मौजूद है । जिसमें आपसी भाईचारा और एकता का संदेश देता है। यही भाईचारा और एकता भारत की रीढ़ है। हम सभी को इसे बनाए रखना बहुत जरूरी है। अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय का रुझान भी पहले के मुकाबले शिक्षा के क्षेत्र में काफी बढ़ा है। भारत के शीर्ष पद वाले आईएएस, आईपीएस के क्षेत्र में भी मुस्लिम समुदाय के युवा लगातार अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं। यह मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत अच्छा है । ऊंचे पद पर रहकर हम भारत देश की सेवा कर सकते हैं। वही मुस्लिम समुदाय के युवा काफी मेहनती होते हैं हर क्षेत्र में छोटा हो या बड़ा अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। इस जलसा के माध्यम से शिक्षा का नया संदेश पूरा क्षेत्र में जाएगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका,बीस सूत्री अध्यक्ष धनुर्जय तिरिया,पंचायत मुखिया प्रताप चातार, गोकुल पोलाई, राजेश पिंगुआ, दिलबर हुसैन, मोहम्मद मुजाहिद,मो0 आबदीन,जावेद अंसारी,म0 इमरान,कैशर अलि, समेत अन्य मौजूद थे।