लक्ष्य के अनुरूप ग्रामीण विकास की योजनाओं को पूरा करें : शैलेश कुमार

74

रांची : केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह ने रविवार को ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के सचिवों के साथ बैठक की। इससे पूर्व उन्होंने खूंटी जिले का भी दौरा किया और योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली।

सचिव ने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि में समय पर लाभुकों को पेंशन का भुगतान हो इसे सुनिश्चित करने को कहा। शैलेश कुमार ने झारखंड के अधिकारियों को ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है। सचिव ने लक्ष्य के अनुरूप काम करने को कहा है।

उन्होंने पीएमजीएसवाई योजना के तहत राज्य में बन रही ग्रामीण सड़कों की प्रगति पर भी जानकारी ली। जिन योजनाओं की केंद्र से स्वीकृति मिल गयी है उसका टेंडर इत्यादि कर काम प्रारंभ करने को कहा है। पीएम आवास योजना में लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश उन्होंने दिया। साथ ही मनरेगा से लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन करके काम करने को कहा।

राज्य सरकार की ओर से भी समीक्षा बैठक में कई मुद्दों को उठाया। पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए नया लक्ष्य देने की मांग की गयी। इसके अलावा रूर्बन मिशन की योजनाओं के लिए भी डीपीआर आदि की स्वीकृति जल्द दिलाने का आग्रह किया गया।

समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास सचिव प्रशांत कुमार, ग्रामीण कार्य सचिव अजय कुमार सिंह, महिला बाल विकास सचिव कृपानंद झा, मनरेगा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस की झांकी में राजपथ पर दर्शन देंगे बाबा बैद्यनाथ