Congres chaibasa
कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री तथा विधायक का पुतला फूंका
राहुल गांधी को लेकर किया था अमर्यादित भाषा प्रयोगचाईबासा : जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम के तत्वावधान में भारत सरकार के मंत्री रणवित सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र राज्य के शिवसेना विधायक संजय गायकवाड के द्वारा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के विरोध में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने के खिलाफ में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में शहीद पार्क चौक के पास पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को इस तरह के मंत्री को जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है और महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन की साथी के द्वारा जो भाषा का प्रयोग किया गया है , इन दोनों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू को जिसको राहुल गांधी ने तीन बार सांसद बनाया और इस तरह से एहसान फरामोश के व्यक्ति को शर्म से डूब मरना चाहिए।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां , युवा कांग्रेस मनोहरपुर विस अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र बोयपाई , कार्यकारी अध्यक्ष सिल्वेस्टर कोड़ाह , जिला महासचिव बालेमा कुई , कैरा बिरुवा , जिला सचिव जानवी कुदादा , मोहन सिंह हेम्ब्रम , सोशल मीडिया जिला संयोजक मो० सलीम , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , एनएसयूआई जिला महासचिव अनीश गोप , महिला नेत्री मंजु बिरुवा , कांग्रेस नेता संतोष सिन्हा , राकेश सिंह , नन्द गोपाल दास , बच्चन खान , गोपाल बोदरा , जस्टिन कालुण्डिया , राहुल महतो ,दामु बानरा , आकाश गोप , सुशील दास आदि उपस्थित थे ।