कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा ने जमशेदपुर जाकर सरयू राय से की मुलाकात

61

धनबाद: झारखंड में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने धनबाद लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह लगातार ढुल्लू महतो के खिलाफ चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उनका मन बदल रहा है, वह धनबाद से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने जा रहे हैं. ऐसा उन्होंने अनुपमा सिंह के कांग्रेस से उम्मीदवार बनने के बाद किया. कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने गुरुवार को सरयू राय के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात के बाद यह दावा किया. कुमार जयमंगल सिंह ने बताया कि सरयू राय से मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा सीट से महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने और धनबाद को विकास की नई राह देने पर चर्चा हुई. अनूप सिंह ने यह भी दावा किया कि अनुपमा सिंह को सरयू राय का आशीर्वाद और समर्थन मिला है. दरअसल, गुरुवार को बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह अपनी पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के साथ सरयू राय से मिलने पहुंचे. दोनों ने सरयू राय से मुलाकात की और उनसे चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध किया. इस दौरान अनुप सिंह ने विधायक सरयू राय को सिर पर पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. इसके अलावा उन्हें बजरंग बली की मूर्ति भी दी गई. चर्चा है कि अनूप सिंह के अनुरोध के बाद सरयू राय ने अपना मन बदल लिया है. माना जा रहा है कि अब सरयू खुद चुनाव न लड़कर अनुपमा सिंह की चुनावी राह आसान कर देंगे.

ये भी पढ़ें : बोकारो में रामनवमी जुलूस पर हमला, 12 घायल