रांची : रांची से इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय आज यानी की 6 मई को रांची सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पिता सुबोधकांत सहाय मौजूद रहे. नामांकन से पहले यशस्विनी सहाय जुलूस के साथ निकली, शहर के चौक-चौराहों से गुजरते हुए वह डीसी कार्यालय पहुंची. वही नामांकन से पहले पिता सुबोधकांत के साथ उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया. बता दे कि नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऐतिहासिक मैदान मोरहाबादी में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रांची के मोरहाबादी मैदान में यशस्विनी सहाय की एक जनसभा होगी. जानकारी के अनुसार, जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, राजद के नेता और मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित गठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे. रांची में लोकसभा चुनाव छठें चरण यानी 25 मई को होना है. रांची के अलावा गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर संसदीय सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी. छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से चल रही है, जो आज 6 मई तक चलेगी. 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 9 मई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें : चाचा के श्राद्ध में शामिल होने जेल से बाहर आए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन